प्रिय अभिभावक,
आपको
सादर अवगत कराना है कि केन्द्रीय विद्यालय हरदोई मलिहामऊ मे शैक्षणिक सत्र 2020-21
हेतु प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है, प्रवेश हेतु
तिथिवार कार्यक्रम निम्नवत है:
1- कक्षा
1 मे प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 20 जुलाई 2020
(दिन
सोमवार) से प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा तथा दिनांक 07
अगस्त 2020 (दिन शुक्रवार) को शाम 07 बजे तक आवेदन
स्वीकार किए जाएंगे| ऑनलाइन आवेदन के लिए https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in
पर
लॉगिन करे | कक्षा 1 मे प्रवेश हेतु प्रवेश सूची दिनांक 11-08-2020 को
विद्यालय की वैबसाइट https://hardoi.kvs.ac.in
और नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध कराई जाएगी
तथा इसी दिन से प्रवेश भी किए जाएंगे |
2- कक्षा
2 से कक्षा 09 तक के प्रवेश पंजीकरण हेतु ( स्थान
रिक्त होने पर ) आवेदन पत्र विद्यालय की वैबसाइट https://hardoi.kvs.ac.in पर
दिनांक 20-जुलाई 2020 से उपलब्ध कराये जाएंगे| वैबसाइट
से फॉर्म को download करने के पश्चात फॉर्म को भरकर आवश्यक
दस्तावेजों के साथ विद्यालय के प्रवेश हेतु ईमेल admissionkvhardoi@gmail.com पर दिनांक 25 जुलाई 2020 तक
भेजे | इसके
बाद भेजे गए आवेदनो पर विचार नही किया जाएगा | प्रवेश सूची दिनांक 29
जुलाई 2020 को शाम को प्रकाशित की जाएगी तथा दिनांक 30 जुलाई 2020 से
दिनांक 07 अगस्त 2020 तक प्रवेश किए जाएंगे |
3- कक्षा 11 मे प्रवेश हेतु पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र विद्यालय की वैबसाइट https://hardoi.kvs.ac.in पर दिनांक 16-जुलाई
2020 से उपलब्ध कराये जाएंगे| वैबसाइट से फॉर्म को download करने
के पश्चात फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ विद्यालय के प्रवेश हेतु ईमेल admissionkvhardoi@gmail.com पर दिनांक 22 जुलाई 2020 तक
भेजे| इसके बाद भेजे गए आवेदनो पर विचार नही किया जाएगा| प्रवेश
सूची दिनांक 24 जुलाई 2020 को शाम को
प्रकाशित की जाएगी तथा दिनांक 30 जुलाई 2020 से दिनांक 25
जुलाई 2020 तक प्रवेश किए जाएंगे |
नोट: किसी भी सहायता हेतु अभिभावक विद्यालय की
वैबसाइट ( https://hardoi.kvs.ac.in )
अथवा निम्नलिखित से संपर्क करें |
1- श्री
जय किशन कुशवाहा – मो0 – 9454572136
2- श्री
नरेन्द्र कुमार सिंह - मो0 –7906462760
3- श्री
सतेन्द्र शंकर - मो0 – 9918129026
ईमेल - admissionkvhardoi@gmail.com
सावित्री देवी
प्राचार्य
केन्द्रीय विद्यालय हरदोई
प्रिय अभिभावक एवं छात्र, छात्राओं को सूचित किया जाता है कि केन्द्रीय विद्यालय हरदोई में कक्षा 1 से 9 तक की शेष परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से 2.4 .2020 तक स्थगित की जा रही हैं परीक्षा की नई तिथियां यथा समय सूचित किया जाएगा।परीक्षा परिणाम की संशोधित तिथि की सूचना बाद में सूचित की जाएगी
प्राचार्य
केन्द्रीय विद्यालय हरदोई
दिनांक:
13.03.2020
केन्द्रीय
विद्यालय हरदोई में कक्षा 1 से 8 तक की जो परीक्षाएं 16.03.2020 को होनी थी, वह परीक्षा अब 23.03.2020 को आयोजित होगी। तथा कक्षा 6,7,8 की परीक्षाएं
19.03.2020 को होने वाली परीक्षा अब 25.03.2020 को आयोजित होगी एवं कक्षा 9 की
परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी।
प्राचार्य
केन्द्रीय
विद्यालय हरदोई
No comments:
Post a Comment